रविवार, 24 अक्टूबर 2010

सागर 
विनाश के मुहाने पर
बेचैनियों और प्रार्थना की मुद्रा में
खड़ी सभ्यता को
अग्निप्रलय से बचा लेने
तुम भी आओ हमारे साथ...
जैसे कभी किसी की पुकार से पृथ्वी पर
उतर आई थी गंगा
सागर!
हम पुकारते है तुम्हें.
- सुमीता
(लम्बी कविता "सागर" का अंश)

कोई टिप्पणी नहीं: