द्रुत गति, चंचल ...
या धीर, सधे कदम ...
या हांफते, कराहते, डगमगाते
केवल मुझे ही आना हो तुमतक
तो
तुम ईश्वर ही सही
नहीं मुझे कबूल
तुम्हारी दोस्ती.
अपनी अघट ऊर्जा, श्रमशक्ति, मेधा
प्राणों की बिजली और अक्षरा आस्था के
पंचमहाभूतों से
रच लूंगी अपना सुन्दर संसार
पृथ्वी और आकाश.
केवल तुम ही नहीं
रचयिता-
मैं भी तो हूँ.
-सुमीता
शनिवार, 11 दिसंबर 2010
सोमवार, 29 नवंबर 2010
बनारस को मेरी याद दिलाना
बनारस को मेरी याद दिलाना
मेरे परदेशी दोस्त !
हर उस ठाव पर जाना
जहाँ हमने कवितायें पढी
बहसें कीं, गीत गुनगुनाएं
जीवन के शतरंगों से बुने
ताजा और जीवंत वे क्षण
तुमसे हाथ मिलायेंगे.
उस पुरातन शहर के
एक और रस से
तुम्हारा परिचय करवाएंगे.
धरती के एक हिस्से पर
अपनी सभी हरी शाखों के साथ
तने खड़े पेड़ की जड़ें
कितनी गहरी और दूरस्थ हैं
इसकी झलक दिखलायेंगे.
अपनी लहरीली तीव्रता के विरुद्ध
जहाँ गंगा भी मंथर गंभीर गति बहती है
इसे रससिक्त करती है, होती है
तुम भी
इसकी ध्वनियों और रंगों को
धीरे-धीरे पहचानना
हवा के तेज झोकें की तरह
गुजर मत जाना दोस्त !
घाटों पर बैठना
सीढियों से बतियाना
अपने देश/शहर का हाल-चाल बताना
पूर्वी ठसक से गर्वोन्नत
यह शहर सिर्फ बतकहियों में ही रस नहीं लेता
ज्ञान, कला और संस्कृति के
भारत के इस मुखपत्र को
तुम्हारे देश में हुए/हो रहे
नवीन अन्वेषणों के बारे में बताना
यह कुछ नए आयाम जोड़ेगा
कुछ अपनी सुनाएगा .
प्राचीनतम भब्यता और
आधुनिकतम ज्ञान-स्फूर्ति से छलछलाता
यह मस्त, बेबाक शहर
अपनी मलंग उदारता के साथ
तुम्हें अपनाएगा
बार-बार बुलाएगा.
तुम जब-जब बनारस जाना
इसे मेरी याद दिलाना.
-- सुमीता
मेरे परदेशी दोस्त !
हर उस ठाव पर जाना
जहाँ हमने कवितायें पढी
बहसें कीं, गीत गुनगुनाएं
जीवन के शतरंगों से बुने
ताजा और जीवंत वे क्षण
तुमसे हाथ मिलायेंगे.
उस पुरातन शहर के
एक और रस से
तुम्हारा परिचय करवाएंगे.
धरती के एक हिस्से पर
अपनी सभी हरी शाखों के साथ
तने खड़े पेड़ की जड़ें
कितनी गहरी और दूरस्थ हैं
इसकी झलक दिखलायेंगे.
अपनी लहरीली तीव्रता के विरुद्ध
जहाँ गंगा भी मंथर गंभीर गति बहती है
इसे रससिक्त करती है, होती है
तुम भी
इसकी ध्वनियों और रंगों को
धीरे-धीरे पहचानना
हवा के तेज झोकें की तरह
गुजर मत जाना दोस्त !
घाटों पर बैठना
सीढियों से बतियाना
अपने देश/शहर का हाल-चाल बताना
पूर्वी ठसक से गर्वोन्नत
यह शहर सिर्फ बतकहियों में ही रस नहीं लेता
ज्ञान, कला और संस्कृति के
भारत के इस मुखपत्र को
तुम्हारे देश में हुए/हो रहे
नवीन अन्वेषणों के बारे में बताना
यह कुछ नए आयाम जोड़ेगा
कुछ अपनी सुनाएगा .
प्राचीनतम भब्यता और
आधुनिकतम ज्ञान-स्फूर्ति से छलछलाता
यह मस्त, बेबाक शहर
अपनी मलंग उदारता के साथ
तुम्हें अपनाएगा
बार-बार बुलाएगा.
तुम जब-जब बनारस जाना
इसे मेरी याद दिलाना.
-- सुमीता
सोमवार, 1 नवंबर 2010
मंगलवार, 26 अक्टूबर 2010
पंडित विश्व मोहन भट्ट को सुनते हुए
फौलादी तारों पर खुरच कर
मोहिनी वाणी में तुम
लिखते/ रचते हो जो
उसे सुनना
आकाश होना है
स्वरों की गंगोत्री में पलकें धो
आत्मा की स्वर्णिम परतें खोलना है
भीतर के शून्य का
बाहर के शून्य में मिलना
अस्तित्व का अनंत में घुलना है.
-- सुमीता
मोहिनी वाणी में तुम
लिखते/ रचते हो जो
उसे सुनना
आकाश होना है
स्वरों की गंगोत्री में पलकें धो
आत्मा की स्वर्णिम परतें खोलना है
भीतर के शून्य का
बाहर के शून्य में मिलना
अस्तित्व का अनंत में घुलना है.
-- सुमीता
आवाज़ हो रही है झीनी-झीनी ...
आवाज़ हो रही है झीनी-झीनी ...
कलाबाज कलावंत !
तने आलाप पर अनगिन भावमुद्राओं में
थिरकती तुम्हारी आवाज़ का अचम्भा
थोड़ी सी ढील देकर स्वर तार का
अचके खींचना
खींच लेना ध्यान.
केन्द्रस्थ सूर्य के गिर्द
जैसे थिरकते हैं ग्रह-नक्षत्र...
अपनी गूंज की धूरी पर
नाजुक कमनीयता के साथ
जैसे घूमता हो कोई रंगीन लट्टू...
या सौ सौ रंग रंगी तुम्हारी तिलंगी
जटिल उलझी अपने ही रास्ते बुनती
वलयाकार सम्मोहक
गतियाँ अनूठी
कैसी कैसी पेंचे
कितना नट कौशल
परिशुद्ध सधाव का सधा संतुलन !
चाहे जितना भी चक्कर काटते
कहीं भी घूम आते तुम सम पर ही
ठहरते हो कैसे ?
विकृत विवादी भी सुन्दर होते हैं इतने ?!
तुम्हारी लटाई में कितने आवर्तन हैं गायक ?
"बाकटी उस्ताद !"
कटता है अहम्
गलता है ह्रदय
अप्रतिम सुख का अन्तराल...
अस्तित्व : हवा के पंखों पर उड़ती
सेमल की रुई
निरभ्र गगनमंडल में ठहरी चौदस की चांदनी
आवाज़ हो रही है झीनी-झीनी...
-- सुमीता
कलाबाज कलावंत !
तने आलाप पर अनगिन भावमुद्राओं में
थिरकती तुम्हारी आवाज़ का अचम्भा
थोड़ी सी ढील देकर स्वर तार का
अचके खींचना
खींच लेना ध्यान.
केन्द्रस्थ सूर्य के गिर्द
जैसे थिरकते हैं ग्रह-नक्षत्र...
अपनी गूंज की धूरी पर
नाजुक कमनीयता के साथ
जैसे घूमता हो कोई रंगीन लट्टू...
या सौ सौ रंग रंगी तुम्हारी तिलंगी
जटिल उलझी अपने ही रास्ते बुनती
वलयाकार सम्मोहक
गतियाँ अनूठी
कैसी कैसी पेंचे
कितना नट कौशल
परिशुद्ध सधाव का सधा संतुलन !
चाहे जितना भी चक्कर काटते
कहीं भी घूम आते तुम सम पर ही
ठहरते हो कैसे ?
विकृत विवादी भी सुन्दर होते हैं इतने ?!
तुम्हारी लटाई में कितने आवर्तन हैं गायक ?
"बाकटी उस्ताद !"
कटता है अहम्
गलता है ह्रदय
अप्रतिम सुख का अन्तराल...
अस्तित्व : हवा के पंखों पर उड़ती
सेमल की रुई
निरभ्र गगनमंडल में ठहरी चौदस की चांदनी
आवाज़ हो रही है झीनी-झीनी...
-- सुमीता
रविवार, 24 अक्टूबर 2010
बुधवार, 13 अक्टूबर 2010
जाकिर भाई को सुनते हुए
स्याही सा जमा आकाश तबले पर
चाँदी का चँद्रमा
जाने कौन वह अरूप
अपरूप जिसकी अंगुलियाँ
कौंधती हैं बिजली सी
द्रुत, चंचल, अजस्र तरंगों का रेला...
स्वरों के दुकूल पर
तम के पार
जाने कौन..
- सुमीता
चाँदी का चँद्रमा
जाने कौन वह अरूप
अपरूप जिसकी अंगुलियाँ
कौंधती हैं बिजली सी
द्रुत, चंचल, अजस्र तरंगों का रेला...
स्वरों के दुकूल पर
तम के पार
जाने कौन..
- सुमीता
फुर्सत का एक टुकड़ा
आज जबकि
धूप और चमकीली हो गई है
और तनिक स्निग्ध
(अपनी तीखेपन के विरूद्ध)
कहाँ से भर लाई है हवा
प्रशांत सुखद रेशमी अहसास ?!
तुम्हारे गीतों के स्वर तैर रहे हैं मेरे आसपास
अवश्य ही तुमने मुझे याद किया है.
जबकि निबटाने हैं मुझे
कितने ही काम
रोजमर्रा के जरूरी और गैरजरूरी सभी
झेलना है शोर और सन्नाटे के संत्रासों को
अपने ही दर्द को देनी है आंच
हवा अपनी संवेदनाओं को
होना है अनुभव प्रौढ़
सीखनी है दुनियादारी
ठीक ठीक पहचानकर खड़ा करना है
अपना कद !
आदमकद !!
ऐसे में उपहार की पोटली सा अचानक
कहाँ से हाथ आ लगा
फुर्सत का यह टुकड़ा
दरवाजे पर दस्तक देने
आ ही पहुँचा है शिशिर
मुंडेर पर फिर से खिल गए हैं
वे सफ़ेद फूल जिनका
नहीं जानती नाम
मेरी खिडकियों पर तिरा उज्जवल आकाश
टंग गया है भव्य कलात्मक परदे सा
सुख स्वप्न में गोते लगाने को
आँखें मूँद ली है मैंने
सुरक्षित है मेरे पास
सपनों भर नींद.
-सुमीता
शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2010
स्त्री-३
उतर गया काजल
बिंदी, चूड़ी, करधन और पायल
परी, अप्सरा, रूपसी और
हृदयदेश की साम्राज्ञी अब वह नहीं रही
केवल सहयोगिनी भी नहीं
माता, पत्नी, मित्र और
रमनेशु रम्भा
की सभी भूमिकाएं प्रवीणता से निबाही
कार्येषु मंत्री पद पर सदियों विराजी.
सचेत हो चुकी अब.
गुत्थम गुत्था भीड़ में
आठ तह मोड़कर छोटा सा कागज
लिख लेती कविता की कुछ पंतियाँ
चूल्हे पर दाल चढ़ा
रंगती कैनवास
आते जाते रास्ते में
जाँच लेती होमवर्क की कॉपियां
पीठ पर बच्चा बांध
कमा लेती रोजी
लड़ लेती युद्ध
तब भी मनुष्य कितनी प्रतिशत ?
बेहिसाब श्रम की चुटकी भर कीमत?!
मन मस्तिष्क के दसों दरवाजे खोल
भांप रही है दुनिया का मिजाज
हवा का रुख...
अब नहीं भरमेगी
भीड़ से या अकेले होने से
अब डर नहीं उसे
अपने रास्ते तलाशेगी
अपनी मंजिल पायेगी.
सुमीता
बिंदी, चूड़ी, करधन और पायल
परी, अप्सरा, रूपसी और
हृदयदेश की साम्राज्ञी अब वह नहीं रही
केवल सहयोगिनी भी नहीं
माता, पत्नी, मित्र और
रमनेशु रम्भा
की सभी भूमिकाएं प्रवीणता से निबाही
कार्येषु मंत्री पद पर सदियों विराजी.
सचेत हो चुकी अब.
गुत्थम गुत्था भीड़ में
आठ तह मोड़कर छोटा सा कागज
लिख लेती कविता की कुछ पंतियाँ
चूल्हे पर दाल चढ़ा
रंगती कैनवास
आते जाते रास्ते में
जाँच लेती होमवर्क की कॉपियां
पीठ पर बच्चा बांध
कमा लेती रोजी
लड़ लेती युद्ध
तब भी मनुष्य कितनी प्रतिशत ?
बेहिसाब श्रम की चुटकी भर कीमत?!
मन मस्तिष्क के दसों दरवाजे खोल
भांप रही है दुनिया का मिजाज
हवा का रुख...
अब नहीं भरमेगी
भीड़ से या अकेले होने से
अब डर नहीं उसे
अपने रास्ते तलाशेगी
अपनी मंजिल पायेगी.
सुमीता
शुक्रवार, 24 सितंबर 2010
युवा- १
ग्लैमर और फैशन का,
नकली- नकलची पैशन का,
जबरदस्त फ्यूजन है.
रिमिक्स है, थिरकन है
कान्वेंटी टकसालों के सिक्कों की
लोक-लुभावन खनखन है.
मस्ती ही मस्ती है
धूम पिचक धूम है.
गिलट पर चाँदी के मुलम्मे की
मनभावन चमचम है.
सूचना समुद्र में उतराते
खाली कनस्तर हैं.
सुन्दर मढे ढोल हैं
यानी पोल ही पोल हैं.
-- सुमीता
नकली- नकलची पैशन का,
जबरदस्त फ्यूजन है.
रिमिक्स है, थिरकन है
कान्वेंटी टकसालों के सिक्कों की
लोक-लुभावन खनखन है.
मस्ती ही मस्ती है
धूम पिचक धूम है.
गिलट पर चाँदी के मुलम्मे की
मनभावन चमचम है.
सूचना समुद्र में उतराते
खाली कनस्तर हैं.
सुन्दर मढे ढोल हैं
यानी पोल ही पोल हैं.
-- सुमीता
मंगलवार, 21 सितंबर 2010
रुदन रस
रुदन रस
रुदन,
हाहाकार,
चिल्ल पों,
चीख-पुकार...
जो जितनी जोर से चीख कर बताये
कितनी सही विपदा
वो उतना बड़ा महान.
-- सुमीता
रुदन,
हाहाकार,
चिल्ल पों,
चीख-पुकार...
जो जितनी जोर से चीख कर बताये
कितनी सही विपदा
वो उतना बड़ा महान.
-- सुमीता
अर्थ मंद समय
अर्थ मंद समय
दिमाग में चिटकती
चिंगारियों को
माथे पर सजा
अपना ही लहू
गाल पर मल
दिखेगी तरुनाई की ललाई
काम पर चल मेरे भाई .
--सुमीता
दिमाग में चिटकती
चिंगारियों को
माथे पर सजा
अपना ही लहू
गाल पर मल
दिखेगी तरुनाई की ललाई
काम पर चल मेरे भाई .
--सुमीता
सदस्यता लें
संदेश (Atom)