मंगलवार, 5 जून 2012

अर्थ मंद समय- 2


बीमार पड़ना 
सबसे बड़ी अय्यासी है 
कमजोर दीख जाना 
जीवन के पावों पर खुद मारी गयी कुल्हाडी है
भीषण अर्थ मंद समय की 
विपदा भारी है
कहाँ जाएँ, क्या करें 
आर्तनाद जारी है.
-- सुमीता